23 साल पहले Lord’s की बालकनी से इतिहास लिखा गया

13 जुलाई 2002 – जब गांगुली ने दुनिया को भारतीय जज़्बा दिखाया।

मैच की शुरुआत – नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 325 रन ठोके। ये स्कोर उस वक्त लगभग असंभव माना जाता था।

भारत की शुरुआती पारी लड़खड़ाई।

शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए। फिर मैदान में उतरे युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ – दोनों ने बदला खेल का रुख।

युवराज और कैफ की विस्फोटक साझेदारी

युवराज ने 69 रन और कैफ ने 87 रन की शानदार पारी खेली, और भारत ने कर दिखाया वो जो नामुमकिन लगता था।

विजय के बाद की सबसे बड़ी तस्वीर

गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी शर्ट हवा में लहराई – वो पल बन गया भारतीय क्रिकेट की सबसे दिल को छू जाने वाली याद।

गांगुली के ऐसा करने के पीछे क्या कारण?

ये जवाब था 2002 में ही Andrew Flintoff के ‘शर्टलैस सेलिब्रेशन’ का। गांगुली ने दिखाया कि अब भारत पीछे नहीं रहेगा।

आज भी दिलों में ज़िंदा है वो पल

वो सिर्फ एक शर्ट नहीं थी, वो थी भारत की आवाज़ – “अब हम किसी से कम नहीं।”

क्या आपको याद है वो दिन?

आपको कैसा लगा गांगुली का वो ऐतिहासिक शर्ट सेलिब्रेशन? detail में पढ़े।